बोकारो, जनवरी 21 -- बोकारो । सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के निर्देशानुसार प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को पेटरवार थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान एक मकान से भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की गई। छापामारी के क्रम में विभिन्न ब्रांडों की कुल 40.125 लीटर अवैध विदेशी शराब, भारी मात्रा में नकली लेवल, स्टीकर एवं ढक्कन जब्त किए गए। बरामद सामग्री से स्पष्ट होता है कि अवैध शराब के निर्माण अथवा पैकेजिंग से संबंधित गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। मामले में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद विभाग द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान क...