बोकारो, जून 29 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार बाजार टांड स्थित सबसे पुराने जयश्री मेडिकल स्टोर के मालिक सह भाजपा के वरिष्ठ नेता शांतिलाल जैन के बड़े भाई पदमचंद जैन (78 वर्ष) का रविवार की सुबह हृदयाघात से बाजार टांड स्थित निवास स्थान में निधन हो गया। इस संबंध में भाजपा नेता शांतिलाल जैन ने बताया कि रविवार को सुबह 8:00 बजे बाजार टांड स्थित जैन मंदिर से पूजा कर घर लौटे ही थे कि घर के दरवाजे के पास अचानक गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें तत्काल संत उपेल हॉस्पिटल पेटरवार ले गए जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर आसपास के लोगों का उनके घर के पास जमावड़ा लग गया। उनके निधन की खबर से जैन और मारवाड़ी समाज के लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिष्ठान बंद कर दिए। उनका अंतिम संस्कार चरगी स्थित अम्बा गढ़ा नदी के तट पर जैन विधि के अनुसार र...