बोकारो, नवम्बर 11 -- पेटरवार। पेटरवार थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले दो विद्यालयों में लगे तड़ित चालक केबल की चोरी सोमवार की रात्रि में कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पेटरवार थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रधानाध्यापकों ने इस घटना की जानकारी बी आर सी( प्रखंड संसाधन केंद्र) पेटरवार को भी दी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दारिद पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय कोजरम व इसी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मायापुर में लगे तड़ित चालक को अज्ञात चोरों ने विद्यालय का गेट खोलकर विद्यालय परिसर में लगे तड़ित चालक के केबल तार को काट ली। इसके बाद सभी अज्ञात चोर भाग निकले। सुबह जब विद्यालय खुली तो शिक्षकों को इसकी जानकारी मिली। गौरतलब है कि बरसात के मौसम...