बोकारो, अप्रैल 19 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चार विद्यालय में बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने चार विद्यालयों में लगे तड़ित चालक यंत्र के केबल तार की चोरी कर ली। जिन विद्यालयों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया उनमें प्राथमिक विद्यालय कर्मा चौकी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंगवाली कन्या, नव प्राथमिक विद्यालय बालूडीह और उत्क्रमित मध्य विद्यालय छप्पर गढ़ा शामिल है। इस तरह डेढ़ महीने के दौरान अज्ञात चोरों ने प्रखंड क्षेत्र के 31 विद्यालयों को अपना निशाना बना चुके है। मालूम हो कि वज्रपात की घटना से बच्चों को बचाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों में तड़िक चालक यंत्र लगाए गए है। ताकि बरसात के मौसम में होने वाली बज्रपात की घटना से बच्चों की जिंदगी बचाया जा सके। लेकिन अज्ञात चोर तड़िक चालक यंत्र में लगे तार की लगातार च...