बोकारो, जून 19 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। देशव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा की ओर से पेटरवार के चरगी में गुरूवार को फिलिस्तीन एकजुटता मार्च का आयोजन किया गया। शहीद मजरूल हसन और शहीद रामलाल महतो के चरगी स्थित स्मारक से एकजुटता मार्च शुरू किया गया और अम्बागढा स्थित नवनिर्मित शहीद स्मारक के समीप समाप्त हुआ। एकजूटता मार्च का नेतृत्व भाकपा के जिला सचिव पंचानन महतो, महेश रजवार ,किसान सभा के चुंबन महतो, यूथ फेडरेशन के अजीत कुमार महतो इत्यादि ने किया। फिलिस्तीन एकजुटता मार्च के अवसर पर अपने संबोधन में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि दुनिया के कुछ संपन्न -साम्राज्यवादी देशों के संरक्षण तथा सहयोग से पिछले 70 सालों से फिलिस्तीनियों का इजरायल द्वारा जेनोसाइड किया जा रहा है। अपने ही देश में फिलिस्तीन शरणार्थी बना दिए गए...