बोकारो, अगस्त 13 -- पेटरवार। बोले बोकारो में 12 अगस्त को हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित शीर्षक समाचार अतिक्रमण मुक्त हो गागी हाट, पेयजल सुविधा व महिलाओं के लिए बने शौचालय" के बाद बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति ने हिन्दुस्तान के साथ बात करते हुए कहा कि गागी हाट को सुंदरीकरण करने दिशा में रोड मैप तैयार कर लिया गया है। गागी हाट में 62 दुकानों का निर्माण कर दुकानदारों को व्यवस्थित ढंग से बसाने के लिए सारी योजनाएं तैयार कर ली गई है। इस संबंध में पंचायती राज निदेशक से बात भी हो चुकी है। गागी हाट की जो भी समस्या है उसे दूर कर लिया जाएगा और सुविधाओं से लैश एक बेहतरीन गागी हाट का सौगात किसानों को मिलेगा। गिरिडीह सांसद कर चुके है अनुशंसा: मुखिया निहारिका सुकृति ने बताया कि गिरीडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की ओर से पेटरवार प्रखंड के...