बोकारो, सितम्बर 8 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड एवं पंचायतों का उद्योग से पेटरवार के 8 ग्राम पंचायत परिसर में सोमवार को आयोजित ग्राम सभा बैठक में पंचायत एडवांस इंडेक्स 2.0 को समझने और उसकी गहन समीक्षा करने पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला समूहों, किसान प्रतिनिधियों एवं पंचायत सदस्यों की उपस्थिति रही। प्रखंड के आठ पंचायतों अरजुवा, ओरदाना, पतकी, उत्तासारा, मायापुर, सदमाकला, चरगी व बुंडू में विशेष रूप से प्रदान संस्था के सहयोग से पंचायत स्तरीय स्थानीय सतत विकास लक्ष्य एवं पी ए आई 2.0 के महत्व के बारे में बताया गया। बैठक का शुभारंभ पंचायत सचिव की ओर से पंचायत एडवांस इंडेक्स की अवधारणा और उसके विभिन्न सूचकांकों की जानकारी साझा करने से हुई। बताया गया कि यह इंडेक्स पंचायत के समग्र विकास, सुशासन, पारदर्शिता और...