बोकारो, फरवरी 16 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। उपायुक्त बोकारो विजया जाधव के निर्देश पर पेटरवार अंचल के विभिन्न हल्कों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है। इसके लिए पेटरवार के अंचल अधिकारी अशोक राम की ओर से शिविर का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। अंचल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगने वाले विशेष शिविर में ऑनलाईन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदियों में व्याप्त त्रुटि का निराकरण, दाखिल-खारिज, उत्तराधिकार-बंटवारानामा के आधार पर नामांतरण तथा विभिन्न राजस्व कार्यों यथा भू-मापी, ऑनलाईन लगान रसीद से संबंधित शिकायतों के निष्पादन किया जाएगा। सीओ की ओर से उक्त शिविर का सफल संचालन करने को लेकर हल्का स्तर पर तिथि निर्धारित की गई है। जिसके तहत हल्का संख्या एक के लिए 18 और 19 फरवरी को पंचायत भवन पतकी, 20 व 21 को पंचायत भवन अरजुवा, हल्का संख्या दो के लि...