बोकारो, फरवरी 13 -- पेटरवार, प्रतिनिधि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त, बोकारो के उपायुक्त और जिला अपर समाहर्ता के निर्देश पर पेटरवार अंचल का रजिस्टर टू पंजी अंचल कार्यालय के बक्से में हुई कैद। रजिस्टर टू पंजी की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। बता दे कि इसके पूर्व रजिस्टर टू पंजी संबंधित हल्का कर्मचारियों के अधीन रहा करता था। पंजी टू के साथ छेड़छाड़ होने की संभावना को देखते हुए आयुक्त हजारीबाग, उपायुक्त बोकारो और अपर समाहर्ता बोकारो के निर्देश पर अंचल अधिकारी अशोक राम ने सारे हल्का कर्मचारियों से रजिस्टर टू पंजी लेकर विभिन्न हल्का के बक्से में न केवल कैद कर दिया बल्कि उसकी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया ताकि पंजी टू के साथ कोई छेड़छाड़ नही कर सके। यह भी बता दे कि पेटरवार अंचल के 23 पंचायतों में 9 हल्का है जिसमें 65 गां...