बगहा, नवम्बर 1 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नरकटियागंज के एक निजी क्लिनिक में शनिवार को पेट में दर्द की शिकायत पर पहुंची नरकटिया गांव के सुमित राम की पत्नी सुमित्रा देवी (42) को डॉक्टर ने ताबड़तोड़ पांच इंजेक्शन ठोक दिये। इसके तुरंत बाद महिला की तबियत बिगड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मौत होने पर डॉक्टर ने हालत नाजुक बता रेफर कर दिया। लेकिन परिजन मामले को समझ गये और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आक्रोश देख डॉक्टर व कर्मी मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची शिकारपुर थाने की पुलिस ने मामले को संभाला। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारियों को निजी क्लीनिक में भेजा गया है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई व जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि...