मथुरा, दिसम्बर 17 -- पेज-5-रोडवेज मृतक के परिजनों को देगा 7.50 लाख मथुरा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आगरा परिक्षेत्र क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि परिवहन निगम की बसों में यात्रा कर रहे यात्री यदि किसी दुर्घटना में मृत हो जाते हैं उसको निगम के नियमानुसार 7.50 लाख रुपये उसके परिजनों को देने का प्रावधान है। जबकि घायलों को तत्काल 20 हजार रुपये देने का नियम है। उसके बाद गंभीर घायल को सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर इलाज का पूरा खर्चा मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभी रोडवेज बस में एक यात्री की मरने की खबर है। इसकी मथुरा जिला प्रशासन ने पहचान करा ली है। वह आजमगढ़ निवासी रामपाल था। अन्य मृतकों के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है। इसके बारे में उनको मथुरा जिला प्रशासन की रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर ...