मथुरा, दिसम्बर 17 -- यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में घायलों का उपचार महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सक घायलों के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। वहीं डीएम के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी देर रात तक इमरजेंसी पर रहे। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एडीएम राजेश कुमार, एसडीएम, तहसीलदार आदि के साथ देर रात तक रहे। यहां सीएमएम डा. नीरज अग्रवाल, डा. अमन कुमार से घायलों के बारे में जानकारी की जाती रही। यही कहा गया कि यदि किसी को रेफर करना पड़े तो इसकी सूचना तहसीलदार को दें। उधर, एक शख्स अपने घायल परिजन को लखनऊ से आगे ले जाने के लिए इमरजेंसी कक्ष में पहुंचा और कहा कि इसकी छुट्टी कर दें। इनका स्वास्थ्य ठीक है। इस पर एडीएम और चिकित्सक ने कहा कि रात के समय किसी की छुट्टी नहीं करेंगे। कोहरा भी हो सकता है। यहां भ...