सीवान, नवम्बर 23 -- नगर परिषद के ईओ ने ललित बस स्टैंड व अग्रवाल पेट्रोल पंप स्थित आश्रय स्थल का किया निरीक्षण जिले में बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर परिषद ने शुरू की राहगीर, फुटपाथी समेत अन्य लोगों के लिए तैयारी फोटो संख्या - 8 कैप्शन - शहर के बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण करते नगर परिषद के ईओ, सिटी मैनेजर व अन्य। सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में ठंड का असर अब सुबह-शाम दिखने लगा है। ठंड के असर दिखाने के साथ ही लोग धूप का आनंद लेने के लिए खुले स्थान व छत पर पहुंचने लगे हैं। दूसरी तरफ बाजार भी गर्म कपड़ों की फुटपाथी व स्थायी दुकानों से गुलजार हो उठा है। ठंड बढ़ने से पूर्व लोग गर्म कपड़े का इंतजाम करने में जुटे हैं। इधर, प्रशासन के स्तर से भी ठंड में राहगीर समेत फुटपाथी दुकानदार, रिक्शा-ठेला चालक आदि को ठंड से बचाव के लिए राहत दे...