सीवान, मई 3 -- हिन्दुस्तान खास फोटो- 14 कैप्शन- दरौंदा कृषि फार्म परिसर में बिहार राज्य बीज निगम द्वारा लगाए गए सीड प्रोसेसिंग प्लांट पर किसानों से लिए जा रहे गेहूं - दरौंदा प्रखंड के कृषि फार्म परिसर में बिहार राज्य बीज निगम ने लगाया सीड प्रोसेसिंग प्लांट - प्रदेश के साथ जिले में गेहूं बीज की आपूर्ति करने को लेकर शुरू हुई कवायद - किसानों को सामान्य गेहूं के मुकाबले बीज के रूप में उत्पादित गेहूं की मूल्य मिल रही अधिक ग्राफिक्स 35 सौ एमटी अब तक लिया गया किसानों से गेहूं 31 सौ 52 रुपया की दर से किसानों को किया जा रहा गेहूं का भुगतान 915 किसानों को कृषि विभाग द्वारा गेहूं के बीज उत्पादन के लिए बीज कराया गया था उपलब्ध 21 हजार क्विंटल गेहूं के बीज तैयार करने का लक्ष्य 2967 प्रभेद के गेहूं की हुई थी बुवाई सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में ...