सीवान, नवम्बर 1 -- जिले में चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को पड़ेगी 1700 वाहनों की आवश्यकता विधानसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों, मतदान कर्मियों आदि के लिए तीन हजार वाहनों का होगा अधिग्रहण फोटो संख्या - 3 कैप्शन - खेल भवन स्थित व्यय व अनुश्रवण कोषांग में अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर की जांच करते कर्मी। सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों, मतदान कर्मियों समेत अन्य को चुनावी ड्यूटी में ले जाने-ले आने के लिए वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी। इसे देखते हुए अब जबकि मतदान में सिर्फ पांच दिन शेष रह गए हैं, वाहनों के अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बताया जा रहा कि जिले में करीब बस, पिकअप, बोलेरो, टाटा मैजिक समेत 3 हजार वाहनों की आवश्यकता चुनावी कार्य के लिए पड़ेगी। इसमें करीब विभिन्न प्रकार के 1700 वाहनों की आ...