सीवान, मई 3 -- डीएवी पीजी कॉलेज समेत बनाए गए चार परीक्षा केन्द्र दो पालियों में आयोजित परीक्षा आयोजित की गई 19 मई तक फोटो संख्या - 5 कैप्शन - डीएवी कॉलेज परीक्षा केन्द्र, सीवान। सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के चार परीक्षा केन्द्रों पर टीडीसी पार्ट थर्ड 2021-24 परीक्षा 2023 व टीडीसी पार्ट थर्ड सत्र 2022-25 परीक्षा 2025 9 मई से शुरू हो रही है। दो सत्रों की हो रही टीडीसी पार्ट थर्ड परीक्षा के लिए शहर के डीएवी पीजी कॉलेज, राजा सिंह कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज व जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि 19 मई तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई है। पहली पाली सुबह 9 से 12 व दूसरी पाली 1.15 से 4.15 तक ली जायेगी। वहीं, 20 मई को पहली पाली में साइंस व कॉमर्स जब...