कोडरमा, जून 30 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना क्षेत्र के खरियोडीह के पीसपिरो गांव में रविवार की सुबह खेत की ओर गए एक अधेड़ को हाथी ने कुचलकर मार डाला। हादसे के शिकार हुए व्यक्ति की पहचान गांव के 55 वर्षीय रवींद्र यादव उर्फ ननकू यादव के रूप में हुई है। वह रोज की तरह सुबह खेत की ओर गए थे। खेत की मेड़ पर जैसे ही वह पहुंचे, जंगल की ओर से भटक कर आए एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, हाथी सुबह के समय गांव के आसपास घूम रहा था। रवींद्र को देखते ही उसने सूंड से उठाकर पटक दिया और फिर पैरों से रौंद डाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला। व...