नई दिल्ली, जून 11 -- उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली के कई हिस्सों में लू (हीट वेव) की स्थिति दर्ज की गई है। वहीं, पश्चिम राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भीषण लू (सीवियर हीट वेव) की पुष्टि हुई है। गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने आज राजधानी में रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसा पहली बार है जब मौसम विभाग ने इस सीजन में हीट वेव के दौरान रेड अलर्ट घोषित किया हो। राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जो सामान्य से बहुत अधिक है। इस कारण दिल्ली में बुधवार को लू की स्थिति बनी रही और मौसम विभाग ने गुरुवार तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ...