नई दिल्ली, जून 9 -- दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का जनजीवन बेहाल कर दिया है। सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आया नगर में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सफदरजंग वेधशाला पर तापमान 43.4 डिग्री रहा। आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिन भर राजधानी में सोमवार को लू की स्थिति थी। राजधानी में विशेषज्ञों के अनुसार फील लाइक टेंपरेचर 49 डिग्री सेल्सियस माना गया। मौसम विभाग की सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, 10 जून से 12 जून तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिन के समय पारा 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच...