बोकारो, नवम्बर 4 -- बेरमो/गोमिया (बोकारो), हिन्दुस्तान टीम बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित लुगू पहाड़ पर लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में सोमवार से श्रद्धालु जुटने लगे। यहां राजकीय महोत्सव को लेकर डीसी अजयनाथ झा और एसपी हरविंदर सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। पाहन मंगू मरांडी के नेतृत्व में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा कराई गई। समिति की ओर से यहां तीन दिवसीय 25वां अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य पूजा कार्तिक पूर्णिमा यानी सोहराय कुनामी के दिन बुधवार को होगी। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व अधिकारी से लेकर तमाम तरह के खास व आम श्रद्धालु काफी तादाद में पहुंचेंगे। राज्य के साथ दूसरे राज्यों तथा विदेशों से भी श्रद्धालु यहां आते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन पूरी तरह ...