हजारीबाग, फरवरी 16 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। विनोबा भावे विश्वद्यालय में 44 लाख से अधिक का वित्तीय घोटाला उजागर हुआ है। झारखंड सरकार के वित्त विभाग ने जांच के बाद इसका खुलासा किया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सौंपी गयी रिपोर्ट में बताया गया कि विभावि के अधिकारियों ने विवि के आंतरिक श्रोत के लाखों रुपए अपने विलासिता में उड़ा दिए। जबकि इन रुपयों का इस्तेमाल विभावि के छात्रों के हित में किया जाना था। अगर इसका सही इस्तेमाल हुआ होतो तो विभावि को नैक में फायदा होता। झारखंड वित्त विभाग का यह भी कहना है कि राशि का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया गया है। इस घोटाले की बानगी यह है कि साढ़े छह लाख रुपए ड्राइ फूट्स काजू किशमिश खाकर उड़ा दिए गए। साथ ही दो लाख से अधिक चाय-पानी- नाश्ता में खर्च कर दिए गए। यहां गौरतलब है कि अल्पाहार में वर्तमान में साल...