हजारीबाग, जून 3 -- पदमा(हजारीबाग)प्रतिनिधि। पलामू के चैनपुर की बेटी की हजारीबाग के पदमा में हत्या के आरोप में पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में ससुराल के आठ लोग नामजद आरोपी बनाए गए हैं। घटना मार्मिक है। बीते रविवार को, श्वेता की पांच वर्षीय बेटी ने पलामू के चैनपुर में अपने नाना को फोन कर कहा - मम्मी को सबने मिलकर जहर दे दिया...। यह एक बच्ची की मासूम चीख थी, जिसने एक बुजुर्ग पिता को झकझोर दिया। श्वेता के पिता ने पदमा थाना में दिए गए आवेदन में पति सत्येंद्र जायसवाल सहित परिवार के आठ सदस्यों को नामजद किया है - जिनमें रवि जायसवाल, सुरेंद्र जायसवाल, बबली देवी, रेखा देवी, सोनाली देवी, मनोहर जयसवाल और बसंती देवी शामिल हैं। इस घटना के बाद आरोपी पक्ष का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया। श्वेता जायसवाल की दहेज हत्या के आरोप में प...