शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- -उनसे मिली जानकारी पर पुलिस खोज रही थी अब्बास गाजी को -रविवार को फिर वारदात को अंजाम देने की फिरा में था गाजी -इसी बीच पुलिस ने घेराबंद कर सेरामऊ बॉर्डर के पास से मुठभेड़ में दबोचा ---- शाहजहांपुर, संवाददाता। सहकारी समिति के सचिव से बीते छह नवंबर को दिनदहाड़े तीन लाख रुपये की लूट करने वाले शातिर बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी अब्बास गाजी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सीने में गोली लगी, जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर किया गया है। घटना सेहरामऊ थाना क्षेत्र की है, जहां सचिव नरेंद्र कुमार समोटा से पांच बदमाशों ने तीन लाख रुपये लूट लिए थे। घटना के बाद पुलिस ने सचिव की तहर...