हाजीपुर, जुलाई 5 -- हाजीपुर । सं.सू. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने 04 जुलाई 2025 को हाजीपुर मुख्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पूर्व मध्य रेल की निर्माण परियोजनाओं के प्रगति का हाल जाना। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण (उत्तर) रामजन्म, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण (दक्षिण) रामाश्रय पाण्डेय एवं आरवीएनएल, इरकॉन एवं राइट्स के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने पिछले वर्ष निर्माण संगठन द्वारा पूरी की गई परियोजनाओं की समीक्षा की तथा भविष्य में पूरी की जाने वाली निर्माण परियोजनाओं के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में पॉवर प्वायंट प्रजेंटेशन के माध्यम से निर्माण विभाग की उपलब्धियों एवं भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्यों से महाप्रबंधक को अवगत कराया गया। महाप्रबंधक ने मुज...