कोडरमा, जून 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि ढाब थाना क्षेत्र के ग्राम गोरियाडीह निवासी कपिल तुरी की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस व सीपीएम के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी ऋतुराज और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर आनंद, प्रदेश सचिव मनोज सहाय उर्फ पिंकू, कांग्रेस नेता प्रकाश रजक तथा सीपीएम नेता रमेश प्रजापति शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को एक स्मार पत्र सौंपा, जिसमें मृतक के परिजनों को अविलंब प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, मुआवजा राशि प्रदान करने, ढाब क्षेत्र की अवैध पत्थर खदानों को बंद कराने, पत्थर माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने व मामले में फंसे निर्दोष लोगों की उच्च स्तरीय जांच कर उन्हें राहत देने की मांग की गई। स...