हाजीपुर, जून 2 -- बिदुपुर l संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र में रविवार को आई आंधी-पानी में केले आम आदि फसलों की भारी क्षति पहुंची है l बिदुपुर के कंचनपुर रजासन, पकौली, रामदौली, अमर मधुरापुर, मथुरा, गोपालपुर, मजलिसपुर, चेचर, बाजीतपुर सैदात आदि पंचायत में केले की फसल को भारी क्षति हुई है। वहीं विगत दो तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति भी पूर्ण रूपेण चरमरा गई है। इसके कारण जहां लोग भीषण गर्मी में काफी परेशान दिखे। लोगों के मोबाइल फोन जवाब दे गए, इससे सबसे ज्यादा परेशानी हुई। उधर, लालगंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में आंधी पानी में छप्पर के ढहने और पेड़ के गिरने की सूचना है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत कंपनी की ओर से आंधी पानी आने से पूर्व ही तारों का रखरखाव सही तरीके से नहीं किया गया। इसके कारण व...