गुड़गांव, मई 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। हवाई हमलों से बचने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से बुधवार शाम को मॉकड्रिल होगी। उसको लेकर मंगलवार को उपायुक्त गुरुग्राम ने सभी विभागों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए गए। बुधवार सुबह गुरुग्राम में 500 से ज्यादा निजी और सरकारी स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को हवाई हमले और ब्लैक आउट के दौरान सावधानी बरतने के बारे में जागरूक किया जाएगा। मंगलवार को जिला प्रशासन की तरफ से सभी स्कूलों में निर्देश जारी कर दिए गए है। बता दे कि युद्ध के दौरान सेना देश की सीमा पर दुश्मन सेना से निपटती है। देश के अंदर आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए नागरिकों को आत्मरक्षा के गुर दिए जाने की जरूरत होती है। उन्हें उनकी जिम्मेदारी समझाने की जरूरत होती है। दुश्मन की सेना के हमलों से बचने के लिए नागरि...