शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- टैग: समीक्षा सबहेड: विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को गति देने के लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की बैठक --- शाहजहांपुर, संवाददाता। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को गति देने के लिए डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को कैम्प कार्यालय सभागार में निर्वाचन अधिकारियों और सुपरवाइजरों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रह और डिजिटाइजेशन की प्रगति का विस्तार से आकलन किया। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर बीएलओ प्रतिदिन 100-100 गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन अनिवार्य रूप से पूरा करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित, अद्यतन और सटीक बनाने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण चरण है, इसलिए किसी भी स्...