शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- कलान। कलान नगर में जाम से छुटकारा नहीं मिल रहा है। रोजाना लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। हाईवे की पटरी पर कब्जा लोगों के लिए मुशीबत बना हुआ है। गुरुवार को मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी देर तक हाईवे पर जाम लगा रहा। हालांकि जाम न लगे इसके लिए रोजाना पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती है। पुलिस भी हाईवे पर रहती है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। नगर में हाईवे के दोनों ओर बनी पटरी पर कब्जा जमा लिया जाता है। इसके साथ ही जाम का कारण ई-रिक्शा सबसे बड़ी मुसीबत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...