गोपालगंज, अप्रैल 6 -- - पछुआ हवा और तेज धूप की तपिश सूखा रही है राहगीरों की हलक - नगर परिषद की वाटर एटीएम लगाने की योजना भी फाइलों में है कैद गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में गर्मी परवान पर है। तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रह रहा है। 14 से 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही पछुआ हवा लोगों का बदन जला रही है। प्रचंड धूप और हवा का गर्म थपेड़ा लोगों का हलक सूखा रहा है। शहर में पहुंचे लोग हलक को तर करने के लिए बोतलबंद पानी खरीदने को विवश हैं अथवा चापाकल ढूंढ रहे हैं। बावजूद नगर परिषद अब तक शहर में प्याऊ की व्यवस्था नहीं कर पाया है। ऐसे में तपती दोपहरी में जब आम लोग दूरदराज से सार्वजनिक स्थल पर अपने कामों को लेकर पहुंचते हैं तो पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। परेशान कई लोगों ने बताया कि शहर में...