गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-36ए में प्रस्तावित ग्लोबल सिटी को दिल्ली-जयपुर हाइवे से जोड़ने की योजना है। अभी यह ग्लोबल सिटी गुरुग्राम-पटौदी हाइवे और द्वारका एक्सप्रेस वे से जुड़ी हुई है। इसे एक और वैकल्पिक मार्ग से जोड़ने की योजना पर काम शुरू हो गया है। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गांव नरसिंहपुर के समीप से 60 मीटर चौड़ी सड़क को निकालकर ग्लोबल सिटी से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए करीब दो किमी लंबी सड़क को तैयार किया जाना है। इसमें करीब 50 प्रतिशत सड़क के लिए जमीन हरियाणा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) के कब्जे में है। करीब 25 प्रतिशत जमीन को अधिग्रहण के बाद एचएसआईआईडीसी ने जमीन मालिकों को वापस दिया है तो करीब 25 प्रतिशत जमीन के अधिग्रहण का मामला पंजाब एवं हरियाणा ह...