शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- - मुख्य आरोपी पूर्व समाज कल्याण अधिकारी से नहीं वसूली एक भी रुपया- अब शासन ने बर्खास्त करने के दिए हैं आदेश, विभाग में मचा है हड़कंप फोटो 26:: समाज कल्याण अधिकारी का ऑफिस। स्रोत: इंटरनेट मीडिया। फाइल फोटो। शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद के चर्चित वृद्धावस्था पेंशन घोटाले का मामला एक बार फिर चर्चा में है। करीब दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार घोटाले की पूरी रकम की वसूली नहीं करा सकी है। अब तक मात्र साठ लाख रुपये की रिकवरी की गई है, वह भी केवल खाताधारकों से। वहीं मुख्य आरोपी और तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार से पैसों की वसूली नहीं हो सकी है। शासन ने अब राजेश कुमार को सेवा से बर्खास्त करने का निर्देश जारी किया है। समाज कल्याण विभाग में वर्ष 2023 में हुए इस घोटाले में लगभग ढाई करोड़ रुपये की अनियमितता सामने आई थ...