शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- -तिलहर में मिली अंतिम लोकेशन, लखनऊ में दर्ज हुई गुमशुदगी -इसके बाद शाहजहांपुर में ट्रांसफर किया गया गुमशुदगी को -सिविल पुलिस समेत सर्विलांस व अन्य टीमें भी लगाई गईं शाहजहांपुर, संवाददाता। सुरक्षित सफर करने को मानी जाने रेलवे के एसी कोच से एक सैनिक लापता हो गया, जानकारी के बाद रेलवे से लेकर सेना के बड़े अफसरों में हड़कंप मच गया, और लखनऊ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। चंदौली जनपद के बुद्धपुर थाना धानापुर के रहने वाले 25 वर्षीय माधव दिल्ली में आर्मी इंजीनियर कोर में तैनात था। माधव सात नवंबर को दिल्ली से लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस से बी-6 में यात्रा कर रहे थे। यात्रा के अगले दिन यानी आठ नवंबर को जब वह लखनऊ नहीं पहुंचे तो परिजनों चिंता हुई और हड़कंप मच गया। अगले दिन उनके परिजनों ने ...