हाजीपुर, मई 1 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा खुर्द पेठिया के पास बुधवार की अहले सुबह करीब 5:30 बजे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मिनी ट्रक पर सवार बैंड पार्टी के पांच कर्मी गंभीर रूप से झुलस गए। जिससे मिनी ट्रक पर सवार लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। मिनी ट्रक पर बैठे करीब 15 से अधिक लोगों ने अपनी-अपनी जान कूदकर बचाई। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने हादसे की जानकारी बिजली विभाग, डायल-112 की पुलिस एवं गंगा ब्रिज थाने को दी। सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे सभी लोगों को गस्ती गाड़ी में बैठाकर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस घटना में घायल हुए पटना जिले के निवासी रामअवता...