हाजीपुर, मई 31 -- कैदी की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, 05 घंटे ठप रहा एनएच 322 बी पर आवागमन इलाज के दौरान सदर अस्पताल में ही शुक्रवार की सुबह जेल में बंद अशोक चौधरी की मौत हो गई हंगामा कर रहे आक्रोशित लोग दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने और मुआवजा देने की कर रहे थे मांग महनार। सं.सू. महनार थाना क्षेत्र के फतेहपुर कमाली निवासी 54 वर्षीय शराब के धंधे का आरोपित जो जेल में बंद था उसकी इलाज के दौरान हाजीपुर सदर अस्पताल में मौत से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को जमकर बबाल काटा। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर टॉयर जलाकर विरोध -प्रदर्शन किया। इस दौरान जाम छुड़ाने के लिए पहुंची पुलिस से हाथा-पाई भी की। बाद में एसडीओ, एसडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम छुड़वाया। इस दौरान करीब पांच घंटे तक बाजार मे...