कोडरमा, अक्टूबर 12 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड के तिलैया डैम क्षेत्र में चल रहे गैर-मान्यता प्राप्त निजी आवासीय कोचिंग सेंटरों पर प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीएसई) अविनाश राम और अंचलाधिकारी अशोक भारती के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को हुई जांच के दौरान एक भी कोचिंग सेंटर के पास सरकारी मान्यता या पंजीकरण नहीं पाया गया। जांच में यह बात सामने आयी है कि यहां आरटीई (शिक्षा का अधिकार) एक्ट का सीधा उल्लंघन हो रहा है। शनिवार को जांच के दौरान डीएसई अविनाश राम ने पाया कि बिना फायर सेफ्टी के एक ही कमरे में 40 से 50 बच्चों को रखा जा रहा है। बच्चे पढ़ने के साथ-साथ रहते भी हैं। रसोई घरों में गंदगी का अंबार मिला और कुछ जगहों पर बच्चे खुद ही खाना परोसते नजर आए, जो श्रम कानूनों का भी उल्लंघन...