हाजीपुर, अगस्त 7 -- हाजीपुर। निज संवाददाता गंगा का उफान और तेज होता जा रहा है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान से 1.39 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। जलस्तर में 10.0 एमएम प्रति घंट की रफ्तार से वृद्धि हो रही है। जलस्तर बढ़ने के साथ ही राघोपुर की कई अन्य पंचायतों में भी पानी घुस गया। राघोपुर के जुड़ावनपुर थाना परिसर में घुटनेभर पानी घुसा है। लोगों को एक से दूसरे गांवों और टोलों का सम्पर्क टूट गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सरकार के द्वारा नौका परिचालन कराया जा रहा है। कई इलाकों के निचले हिस्से और खेत खलिहान जलमग्न हैं। लोगों का ऊंचे स्थान की ओर पलायन जारी है। राघोपुर दियारे के अधिकांश गांव बाढ़ प्रभावित हो गए हैं। गंगा नदी में जल निस्सरण विभाग की ओर से खतरे का लाल निशान 48.60 पर दर्शाया गया है। गंगा नदी ...