हाजीपुर, जुलाई 24 -- प्रखंडवासियों की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई, बाढ़ के पानी रहने से खेत में लगा मकई, जेनेरा बर्बाद स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम बाढ़ प्रभावित चकसिंगार पंचायत में इलाज के लिए अभी नहीं पहुंची जिलाधिकारी के आदेश के बाद कम्युनिटी किचेन शुरू किया गया, बाढ़ पीड़ित कर रहे हैं भोजन गंगा नदी खतरे के निशान के 18 सेंटीमीटर ऊपर बह रही, उमसभरी गर्मी के बीच लोग बेहाल राघोपुर । संवाद सूत्र गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर की गमी हुई है। फिर भी गंगा नदी खतरे के निशान के 18 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। नदी के जलस्तर में कमी होता देख राघोपुर प्रखंड के निचले इलाकों के बाढ़ प्रभावित चकसिंगार, बीरपुर, सरायपुर, तेरसिया आदि पंचायत के लोगों ने थोड़ी सी राहत महसूस की है। हालांकि प्रखंडवासियों की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई है। लोग बाढ़...