हाजीपुर, जुलाई 2 -- वैशाली। संवाद सूत्र आगामी श्रावणी मेला को लेकर वैशाली स्थित ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर परिसर मे मंदिर कमिटी की बैठक पुलिस प्रशासन के साथ संपन्न हुई। अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मंदिर कमेटी के सचिव डॉ. बसंत कुमार ने कहा कि सावन माह मे यहां जलाभिषेक करने आने वाले लोगों को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए। मंदिर और इसके आसपास के इलाके की पूरी साफसफाई कराई जाए। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा जाए। रंग रोगन एवं फूल माला से मंदिर को सजाया संवारा जाएगा। जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कष्ट नही हो इसे लेकर स्वयं सेवी संगठन के वालेनटीयर को तैनात किया जाएगा। श्रद्धालू रेवा घाट, रमदौली, फुलाढ, चकपिताम्बर, चकअलहलाद, सलेमपुर, सिमरा, लालगंज के बसंता, पह...