अंबेडकर नगर, जनवरी 29 -- गोष्ठी में एनएसएस शिविरार्थियों से हुई अपील अम्बेडकरनगर। अकबरपुर स्थित बीएन इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पाचवें दिन बुधवार को शिविरार्थियों ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। कहा गया कि न सिर्फ खुद अधिक से अधिक पौधे लगाएं, बल्कि दूसरों को भी इसके प्रति प्रेरित करें। एनएसएस शिविर के सदस्यों ने इससे पहले कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया। एक दर्जन से अधिक पौधे लगाए जाने के बाद उन्होंने बस स्टेशन क्षेत्र, रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रमाधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान लोगों से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं। अंधाधुंध वनों की कटान के चलते ही पर्यावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है। इसका प्रतिकूल प्रभाव मानव...