बोकारो, नवम्बर 4 -- बेरमो/करगली, प्रतिनिधि। सीसीएल सीएमडी निलेन्दू कुमार सिंह सोमवार को बेरमो कोयलांचल पहुंचे। यहां ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एएडीओसीएम यानी अमलो परियोजना का निरीक्षण किया। कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने की दिशा में महाप्रबंधक रंजय कुमार सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए। बातचीत के क्रम में सीएमडी ने बताया कि इस साल इतनी बारिश पड़ी कि पिछले 20 सालों में इतनी बारिश नहीं पड़ी थी। 2200 एमएम लेबल को यह क्रास कर गया। पिछले 6 माह में काफी बारिश पड़ी। सीसीएल कमांड एरिया में करीब डेढ़ से पौने दो गुना बारिश पड़ी। इससे कोयला उत्पादन अपने लक्ष्य से पीछे चल रहा है। करीब एक महीने से सूखा का समय रहा। परंतु फिर अक्तूबर फेस्टिवल सीजन रहा। अब प्रयास है कि किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए। नवंबर से कोयला उत...