बोकारो, अगस्त 13 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बिजली वितरण निगम के कथारा अवर प्रमंडल पर बढ़ा चढ़ा कर बिजली बिल निर्गत करने व उपभोक्ताओं को तंग करने का आरोप तथा जर्जर मेन लाइन के तार को रिप्लेसमेंट करने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद के नेतृत्व में गोमिया प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं ने गोमिया बिजली सब स्टेशन के समीप प्रदर्शन किया। इफ्तेखार महमूद ने कहा कि मुफ्त बिजली योजना के लाभ से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को जनवरी 2025 से वंचित कर दिया गया है। बिजली अधिकारी राजस्व उगाही के लिए इलेक्ट्रिसिटी कोड 2015 की सुसंगत प्रावधानों का उल्लघंन कर डीएस-1 के उपभोक्ताओं को एक महीने का बिजली बिल करीब 1 लाख रुपये दे दिया है। कंजूमर नंबर केडीडी 0119 (जैतून निशा) को जून माह का बिजली बिल 80 हजार रुपए देने का जिक्र किया। कहा कि शि...