बोकारो, दिसम्बर 16 -- बेरमो/अंगवाली, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड के चलकरी गांव में प्रस्तावित सोलर प्लांट स्थापना को लेकर बेरमो एसडीओ मुकेश कुमार मछुआ की पहल पर सोमवार को फुसरो के सीसीएल करगली आफिसर्स क्लब में त्रिपक्षीय वार्ता की गई। लगभग तीन घंटे तक चली इस वार्ता में विस्थापित रैयतों, सीसीएल प्रबंधन और प्रशासन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एसडीओ के प्रतिनिधि के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी ने अध्यक्षता की। वार्ता में विस्थापितों का पक्ष रखते हुए विस्थापित नेता काशीनाथ केवट ने कहा कि करीब 45 वर्ष पूर्व डीआरएंडआरडी (दामोदर नदी रेल विपथन परियोजना) के नाम पर रैयतों की जमीन अधिग्रहित की गई थी, लेकिन आज तक परियोजनाएं शुरू नहीं हो सकी। इससे विस्थापित परिवारों के समक्ष गंभीर मानवीय संकट उत्पन्न हो गया है। कहा कि रैयत अपनी जमीन को विवाह, बच्चों की ...