बोकारो, अगस्त 13 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरूडीह पंचायत के निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के विस्थापितों ने मंगलवार को विस्थापित संघर्ष समिति गोमिया के नेतृत्व में गोमिया अंचल कार्यालय पर शांतिपूर्ण जन प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले विस्थापितों ने गोमिया मोड़ से मोटर साइकिल जुलूस निकालकर अंचल कार्यालय तक मार्च किया। विस्थापितों ने "रेल ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र पूरा करो", "मुआवजा अविलंब दो" और "भू-धारी प्रमाण पत्र जारी करो" जैसे नारे लगाए। इसके बाद आयोजित सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विनय महतो और संचालन नेता रामचंद्र प्रसाद (रामू) ने किया। समिति अध्यक्ष विनय महतो ने कहा कि हम अपनी जमीन देश व राज्य के विकास के लिए देते हैं, लेकिन मुआवजा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। किसान नेता श्याम सुंदर महतो ने कहा कि गोमिया ओवरब्...