बोकारो, जून 23 -- कथारा-बोकारो थर्मल के बीच बने ओवरब्रिज पर घटी यह घटना डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में कक्षा 11वीं का होनहार छात्र भी था बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। कथारा-बोकारो थर्मल के बीच बने ओवरब्रिज पर एक गाय को बचाने के प्रयास में रविवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक नवयुवक की मौत हो गई। मृतक रौनक कुमार यादव (19 वर्ष) कथारा के भलटोंगारिया निवासी हीरालाल यादव का पुत्र था। साथ ही डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में कक्षा 11वीं का होनहार छात्र भी था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह किसी काम को लेकर बोकारो थर्मल जा रहा था। इसी दौरान कथारा-बोकारो थर्मल के बीच बने ओवरब्रिज पर एक गाय को बचाने के प्रयास में वह असंतुलित होकर गिर गया और ग्रिल से टकरा गया। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ...