बोकारो, जुलाई 17 -- कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल स्वांग वाशरी के स्लरी अवार्डधारी मजदूरों ने नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर सीसीएल कथारा महाप्रबंधक को अंतिम मांग पत्र बुधवार को सौंपा। मजदूरों ने कहा की तय समय सीमा में सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो आगामी 28 जुलाई से पुनः भूख हड़ताल शुरू किया जायेगा। नेतृत्व कर रहे बुटकी बाई व डिवीजन सिंह सहित अन्य ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन व श्रमिक नेताओं के कारण स्वांग स्लरी के अवार्डधारी मजदूरों व उनके आश्रितों को दर दर भटकना पड़ रहा है। स्वांग स्लरी के असली मजदूरों के स्थान पर दूसरे व्यक्तियों को नौकरी दे दी गई। जब इसका विरोध किया गया तो प्रबंधन हरकत में आया लेकिन अभी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। वास्तविक लोग व उनके आश्रितों को नौकरी मुआवजा नहीं मिल पाया जिसको लेकर बीते मई माह में भूख हड़ताल किया गया था ...