बोकारो, अगस्त 26 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के ऐश पौंड में छाई ट्रांसपोर्टिंग का काम चालू करने की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टर के अधीन काम करने वाले दैनिक मजदूरों ने सोमवार को अपना आपा खो दिया और सभी उग्र होकर मेन रोड व टीएसी बस्ती के पास बने हाइवा एसोसिएशन के दोनों तंबू/पंडाल पर धावा बोलते हुए तोड़फोड़ किया और काफी क्षति पहुंचाई। इसके पहले मजदूरों ने ऐश पौंड वजन घर के पास जमकर नारेबाजी भी की। मजदूरों ने तंबू हटाने के लिए रविवार तक का अल्टीमेटम दे रखा था। ग्रामीणों के एक गुट ने दैनिक मजदूरों द्वारा बाईपास रोड में लगाया गया बांस के बेरियर को भी हटा दिया। इसमें मजदूरों के साथ साथ उनके परिजन व ग्रामीण भी थे। एसोसिएशन के लोगों ने बताया कि मजदूरों ने तंबू में लगे कपड़ों को फाड़ दिया तथा वहां पर रखी कुर्सियों को पटक कर तोड़ दिया। प...