कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय-सह-मॉडल करियर सेंटर, कोडरमा के तत्वावधान में बुधवार को समाहरणालय परिसर में "दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2025" का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले भर से सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया और विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त किए। इस दौरान 57 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया। साथ ही रोजगार मेले में 101 युवाओं का विभिन्न संस्थानों की ओर से चयन किया गया। इस दौरान 62 युवाओं के बीच ऑफर लेटर का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त ऋतुराज, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव तथा जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शुभारंभ के बाद अतिथियों ने मेले का निरीक्षण कर उपस्थित कंपनि...