कोडरमा, सितम्बर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) दरदाही का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्टॉक रजिस्टर, चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी, रोस्टर रजिस्टर, ओपीडी पंजी, डिलीवरी रजिस्टर सहित विभिन्न अभिलेखों की जांच की गई। निरीक्षण में रजिस्टरों के संधारण में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अभिलेख मानक के अनुरूप रखे जाएं। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को स्पष्ट कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिक जिम्मेदारी है। साथ ही टीबी जांच अभियान को तेज गति देने और मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आपातकालीन सेवाओं को और बेहतर बनाने...