कोडरमा, सितम्बर 23 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को सहायक सामग्री एवं उपकरण वितरित किए गए। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 215 लाभुकों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, छड़ी और कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। इन उपकरणों की कुल लागत करीब Rs.20.76 लाख रही। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि रहीं। उनके साथ विधायक अमित कुमार यादव, एसी पूनम कुजूर, जिला परिषद उपाध्यक्ष निर्मला देवी, प्रखंड प्रमुख अंजू देवी समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और परियोजना बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अति...